राजनीति

रामपुर में सरोज पांडेय को मिला अपार जनसर्मथन, समाजिक जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में बांधा एकता का बांध

अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और हम सब उनका परिवार, और अपने परिवार का सदस्य ही अपनो का हित चाहते हैं भला करते हैं – सरोज पांडेय

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के राठिया समाज के बंधुओं द्वारा 25 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को बांधा पाली में आयोजित समाजिक जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस आयोजन ने हर वर्ग के लोगों को एकता की डोर में पिरो दिया है. भाजपा की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने सम्मेलन में उपस्थित जनों को बताया की आप और हम सब जो यहां विकास की जीत के यहां खड़े हैं वही हमारी ताकत है।

 

मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और हम सब उनका परिवार. और अपने परिवार का सदस्य ही अपनो का हित चाहते हैं भला करते हैं. ठीक उसी प्रकार मोदी जी भी हमारे देश परिवार के मुखिया हैं जो हम सबके लिए विकास की नई नई गाथा लिख रहे हैं. हम सबको भी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को विश्व में विकास के शिखर तक पहुंचाना है।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय, धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर, राठिया समाज के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राठिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जयरही सिंह राठिया सचिव राठिया समाज,राजा साहब शक्ति,गोपाल विष्ट राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रवास सदस्य, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, कार्यक्रम संचालक राजेंद्र राठिया, मंडल अध्यक्ष नटवर शर्मा,एवं राठिया समाज के सदस्य बंधु भारी संख्या मे उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button