कोरबाछत्तीसगढ़धर्म संस्कृति

भड़का जन आक्रोश : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरा जन सैलाब

अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार के खिलाफ कोरबा में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच का विशाल धरना प्रदर्शन

कोरबा अपडेट।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले कोरबा के सुभाष चौक निहारिका में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में अनेक समाजिक व हिन्दु संगठनो सहित, स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मंच पर मुख्य वक्ता साधवी गिरिजेश नंदनी, समाजिक कार्यकर्ता जुड़ावन सिंह ठाकुर, विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक संदीप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुख, अनेक हिंदूवादी संगठनो सहित लगभग पांच हजार लोग उपस्थित रहें।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार असहनीय हैं और इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा होनी चाहिए।

समय रहते उठाने होंगे ठोस कदम उठा : साधवी गिरिजेश नंदनी

मंच पर उपस्थित मुख्यवक्ता साध्वी गिरिजेश नंदनी ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज की संपत्तियों को लूटना, सरकारी नौकरी से जबरन निकाला जा रहा है। धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण कराना अत्यंत चिंताजनक हैं। इस अत्याचार के बावजूद बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की बजाय, मूकदर्शक बनी हुई हैं। समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में ये स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है। इसलिए सर्व समाज ने बांग्लादेश में रह रहे लोगों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए इकट्ठा होकर ज्ञापन सौंपा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button