
मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो ने किया योगाभ्यास
कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के वार्ड क्रमांक 23 पं. रविशंकर शुक्ल नगर स्थित श्री कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, महिलाओं, और वरिष्ठजनों के साथ मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो और कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया।
मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो ने बताया की “योग से तनाव दूर होता है, यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शांति का उत्कृष्ट माध्यम है, योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है, स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करना चाहिए।