कोरबा
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दुर्गा पूजा समिति रविशंकर शुक्ल नगर को रसोई के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

दुर्गा पूजा समिति व मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो की उपस्थित में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
कोरबा। दुर्गा पूजा समिति रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा को रसोई के लिए 10 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भरत प्रसाद सहित दुर्गा पूजा समिति व मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
गौरतलब हैं की कोरबा के हृदयस्थल रविशंकर शुक्ल नगर में निवासरत लोगो द्वारा यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाते हैं, जिसमें प्रतिदिन प्रात : मंगल प्रभात फेरी निकाली जाती हैं, दुर्गा उत्सव, शिव महापुराण, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, भंडारा आदि का आयोजन यहां निरंतर आयोजित किया जाता हैं।
.