कलिंगा (केसीसीएल) प्रबंधन द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवकों को नहीं दिया जा रहा रोजगार – नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

7 दिनों के अंदर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं दिये जाने पर किया जाएगा अनिश्चितकालीन हड़ताल।
कोरबा। एसईसीएल दीपका के अधीनस्थ कार्य करने वाली प्राइवेट कंपनी कलिंगा (केसीसीएल) द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको के साथ किया जा रहा भेदभाव, क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार ना देते हुए बाहरी लोगों को रोजगार दिये जाने के मामले में भड़का जन आक्रोश, नगर पालिका परिषद दीपका के नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव ने इस मामले पर कलिंगा (केसीसीएल) के जनरल मैनेजर को चेतावनी देते हुए कहा की यदि 7 दिनों के अंदर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं दिये जाने की स्थिति में हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में बाहर से आकर काम करने वाली कंपनियो के द्वारा शुरू से ही भेदभाव की नीति अपनाई जाती है स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के जगह दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाता है, जिस पर विरोध के स्वर अब उठने लगे हैं।