कोरबाराजनीति

ज्योति दास महंत के समर्थन में निकाली गई भव्य रैली, वार्ड वासीयो ने दिया विजय का आशीर्वाद 

अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

वार्ड क्र.14 के कटाईनार में भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति दास महंत को मिल रहा अपार समर्थन।

कोरबा। नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा वार्ड क्र.14 के कटाईनार में भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति दास महंत के समर्थन में भव्य रैली निकालकर पार्षद पद में विजय दिलानें की अपील की गई।

इस दौरान वार्ड वासीयो ने ज्योति दास महंत को विजय होने का आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर ज्योतिंनंद दूबे पूर्व अध्यक्ष खाद्य आयोग, डॉ.राजीव सिंह पूर्व ज़िलाध्यक्ष, डॉ.जे.पी चंद्रा वरिष्ठ भाजपा नेता, दिनेश सिंह जी प्रभारी न.पा.प.बाँकी मोंगरा, हनुमान पांडेय मण्डल महामंत्री, शैलेन्द्र यादव, अर्जुन गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठो व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button