पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के यहाँ ईडी ने मारा छापा
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट
पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की 7 जगहों पर छापेमारी की है. इसके अलावा ED ने कवासी लखमा के घर समेत 4 जगहों पर छापेमारी की. इसके साथ ही उनके बेटे के यहां भी छापा मारा गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है।
रायपुर अपडेट। दो हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के घोटाले को लेकर अब छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। ईडी की टीम ने शनिवार सुबह रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा घर पर छापा मारा है। लखमा के धरमपूरा स्थित घर पर अधिकारियों की फौज पहुंची है। इस मामले में ईडी के अधिकारी जांच करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने लखमा के निवास को घेरा लिया। इसी तरह, सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित कई कांग्रेसी नेताओं के घर ED की कार्यवाही जारी है। सभी पर इकट्ठी कार्यवाही की गाज गिरी है। साथ ही रायपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और एक ठेकेदार के घर भी ईडी का एक्शन जारी है। इसी बीच घोटाले से जुड़े हुये अन्य लोग भी जाँच के दायरे में आने की खबर है।