देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में दिलाई पहचान – सरोज पांडेय
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय के मुख्य आतिथ्य में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में योग का आयोजन किया गया।
कोरबा। भारतीय योग संस्थान द्वारा आज श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने विभिन्न योग मुद्राओं में योगाभ्यास किया।
उन्होंने अग्रवाल सभा कोरबा व भारतीय योग संस्थान के सदस्यों सहित विभिन्न वर्गो से आये लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पहचान दिलाई हैं, और भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान योग के माध्यम से मिली हैं, आज पूरा विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता हैं, और इसका श्रेय किसी को जाता हैं वो भारत को जाता हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता हैं।
इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन, आभा अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल सहित अनेक लोग शामिल हुए।