आस्थाकोरबाधर्म संस्कृति
श्री राम, जय राम, जय जय राम…. की रसधारा से निकली मंगल प्रभात फेरी, धर्ममय हुआ शहर
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

मंगल प्रभात फेरी से शहर की गलियां बनी वृंदावन।
कोरबा। शहर के वार्ड क्रमांक 23 पं.रविशंकर शुक्ल नगर स्थित श्री कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण से दिनांक 4 जनवरी 2024 से प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से मंगल प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं, जिसमें भारी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होकर पूरे भक्तिभाव के साथ श्री राम, जय राम, जय जय राम…., राधे-कृष्ण भजन जपते हुए
रविशंकर शुक्ल नगर, महाराणा प्रताप नगर, पोड़ीबहार, कृष्णानगर, शिवाजी नगर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मुड़ापार, शनि मंदिर सहित शहर में अनेक स्थानों पर निरन्तर अल सुबह मंगल प्रभात की अलख जग उठती हैं। यह मंगल प्रभात फेरी जिन गली-मौहल्लों से गुजरी, वहां जय श्री राम व हरि बोल के जयकारों से गलियों का माहौल वृदांवन सा साकार हो उठता हैं, तो वही इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना हो रही है। और लोग इस मंगल प्रभात फेरी से जुड़ते जा रहें हैं।