
नगर निगम कोरबा के मंत्रिमंडल में हितानंद अग्रवाल और अजय चन्द्रा को मिला स्थान।
कोरबा अपडेट। महापौर संजू देवी राजपूत ने नगर निगम कोरबा के लिए एमआईसी का गठन किया है, जिसमें भाजपा से निर्वाचित 9 पार्षदों को शामिल कर उन्हें विभिन्न विभागों का दायित्व सोपा गया है, एमआईसी सदस्यों में हितानंद अग्रवाल और अजय चन्द्रा का भी नाम शामिल है।
अजय चन्द्रा को मिली अग्निशमन और विद्युत संधारण विभाग की जिम्मेदारी
भाजपा आई टी विभाग के जिला संयोजक और एनटीपीसी से पार्षद अजय चन्द्रा को नगर पालिक निगम कोरबा के एमआईसी में शामिल करते हुये उन्हें अग्निशमन और विद्युत संधारण विभाग का प्रभारी बनाया गया हैं।