
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जश्न : भाजपा कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाईयां
कोरबा। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को टी.पी.नगर चौक पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर आतिशबाजी कि और मिठाईयां बाट कर शुभकामनाएं दी।
यहां एलईडी लगाकर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा यहां जय श्रीराम का जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. राजीव सिंह, जोगेश लांबा, लक्की नंदा, मनोज मिश्रा, अजय चन्द्रा, रीतू चौरसिया, अर्जुन गुप्ता, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र यादव, प्रिती स्वर्णकार, राम अवतार पटेल, रोशन देवांगन सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।