छत्तीसगढ़
धान खरीदी केंद्र सक्ती में बड़ी लापरवाही हुई उजागर, बारिश में भीगा लाखो रुपए का धान
फड़ प्रभारी धनी साहु की लापरवाही से भीगा लाखो रुपए का धान

फड़ प्रभारी धनी साहु की लापरवाही से भीगा लाखो रुपए का धान
सक्ती अपडेट।
धान खरीदी केन्द्र सक्ती के फड़ प्रभारी धनी साहु के लापरवाही के चलते लाखो रूपये का धान बारिश में भीग गया। आज सुबह 4 बजे हुए बारिश से धान खरीदी केंद्र में खुले में रखी धान की बोरियां पूरी तरह से भीग गई हैं, इससे बड़े पैमाने पर नुकसान होने की बात कही जा रही है।
धान खरीदी केंद्र सक्ती में धान की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से लाखो रुपए का भुगतान किया जाता है, इसमें चौकीदार, बारिश से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था, भूसी की खरीदी, समेत अन्य काम शामिल होते हैं, पर इसके बाद भी फड़ प्रभारी धनी साहु द्वारा धान को बचाने की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई, जिससे शासन को लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
फड़ प्रभारी धनी साहु के कारनामो की खुली पोल
जहा एक ओर बारिश ने फड़ प्रभारी धनी साहु के द्वारा की जा रही मनमानी की पोल खोल दी है, तो वही दुसरी ओर धान खरीदी केन्द्र सक्ती के फड़ प्रभारी धनी साहु स्वंय के द्वारा की गई इस गलती को छिपाने की नियत से भीगे धान के स्टेक को तिरपाल से छिपा दिया, ताकी उनका ये कारनामा छिप जाये।
पर छत्तीसगढ़ अपडेट की न्यूज़ टीम के आंगे फड़ प्रभारी धनी साहु के सारे कारनामो की पोल खुल गई। शासन-प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए धनी साहु जैसे लापरवाह कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।