धीरेन्द्र कुमार शाह के मुख्य आतिथ्य में बाबा गणिनाथ जी का पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट

सरगुजा में बाबा गणिनाथ जी का पूजनोत्सव में बड़े ही धूमधाम से हुआ आयोजित, हजारो की संख्या में शामिल हुए अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के सभी सदस्यगण।
सरगुजा। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजनोत्सव का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आतिथी के रुप में माननीय श्री धीरेन्द्र कुमार शाह जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विशेष रूप से शामिल हुए, इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण, वरिष्ठजन, महिला समिति, युवा समिति सहित हजारो की संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए।
यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के केनापारा में आयोजित किया गया, जहां बाबा गणिनाथ जी के पूजनोत्सव, भजन-कीर्तनके साथ ही लोगो ने भोग भंडारे का आनंद लिया।
वैसे तो पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ नेपाल में बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का पूजनोत्सव मनाया जा रहा हैं, पर सरगुजा जिले में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सबसे शानदार रहा, जिसकी प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही हैं।
.