नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में राज्य शासन द्वारा सुश्री ज्योति दास महंत को सदस्य मनोनीत किया
कोरबा/नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में राज्य शासन द्वारा सुश्री ज्योति दास महंत को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 (क्रमांक-37 सन्-1961) की धारा 16 (1) के अधीन नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की परिषद के कृत्यों के संचालन हेतु आगामी आदेश तक उक्त समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर, उप सचिव रेणुका श्रीवास्तव द्वारा शासन का आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में नगरीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले बांकीमोंगरा नगर पालिका में प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर उक्त मनोनयन किया गया है। सुश्री ज्योति दास महंत के सदस्य बनाये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त हैं।