
नगर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर जगह-जगह हवन-पूजन, भजन-कीर्तन और भंडारे का हुआ आयोजन।
कोरबा अपडेट।
जिले में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा के साथ औजारों और यंत्रों की पूजा की गई।
ट्रांसपोर्ट नगर, निहारीका, घंटाघर, बालको समेत पूरे नगर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
सी.जी. हाईड्रोलिक्स में श्रद्धालुओ ने महाप्रसाद का आनंद लिया
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सी.जी. हाईड्रोलिक्स के चेयरमैन संदीप कुमार सिंह के यहां सुबह आठ बजे से भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूरे विधि विधान से हवन पूजन, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड के उपरांत श्रद्धालुओ ने महाप्रसाद का आनंद लिया।