कोरबाधर्म संस्कृति
श्री रामलला व काशी विश्वनाथ के दर्शन कर वापस लौटे मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो का हुआ भव्य स्वागत
अर्जुन गुप्ता, संपादक, छत्तीसगढ़ अपडेट
श्री रामलला व काशी विश्वनाथ के दर्शन कर चार दिवसीय धार्मिक यात्रा से वापस लौटा श्रद्धालुओं का जत्था।
कोरबा। श्री रामलला व काशी विश्वनाथ के दर्शन कर वापस लौटे मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो का हुआ भव्य स्वागत, शहरवासीयो ने अयाेध्या व वाराणसी से लौटे भक्तों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
अपने चार दिवसीय धार्मिक यात्रा हेतु पं.रविशंकर शुक्ल नगर से 16 मई गुरुवार शाम 5 बजे अयाेध्या व वाराणसी के लिए मंगल प्रभात फेरी परिवार के सदस्यो का जत्था रवाना हुआ था। जो 20 मई को दोपहर 1 बजे श्री रामलला व काशी विश्वनाथ के दर्शन कर वापस लौटा हैं।