छत्तीसगढ़

फड़ प्रभारी धनी साहु को नही किया गया बर्खास्त, जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रहे अफसर

खाद्य निरीक्षक दिनकर द्वारा फड़ प्रभारी धनी साहु को बचाने किया जा रहा प्रयास

 

बारिश में भीगा लाखो रुपए का धान,
फड़ प्रभारी धनी साहु पर नही हुई कार्रवाई।

नोडल अधिकारी सतीश राठौर, महेश्वरी तिवारी, उप पंजीयक डी.आर.गुप्ता व खाद्य अधिकारी कुजूर द्वारा अभी तक नही की गई कोई कार्रवाई।

खाद्य निरीक्षक दिनकर द्वारा फड़ प्रभारी धनी साहु को बचाने किया जा रहा प्रयास

सक्ती अपडेट।
धान खरीदी केन्द्र सक्ती के फड़ प्रभारी धनी साहु के लापरवाही के चलते लाखो रूपये का धान बारिश में भीग गया। पर इस मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई, नोडल अधिकारी, सहकारिता व खाद्य विभाग के अधिकारी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का बहाना बना रहें हैं, क्योकि धान खरीदी केन्द्र सक्ती में लाखो रुपए का धान भीग जाने का पूरा सबूत इन अधिकारीयो को छत्तीसगढ़ अपडेट की न्यूज़ टीम द्वारा दिया जा चुका हैं, पर इसके बाद भी नोडल अधिकारी सतीश राठौर, महेश्वरी तिवारी, उप पंजीयक डी.आर.गुप्ता व खाद्य अधिकारी कुजूर इस मामले को गंभीरता से नही ले रहें, और ना ही फड़ प्रभारी धनी साहु को बर्खास्त किया गया।

खाद्य निरीक्षक दिनकर ने दिया लापरवाह फड़ प्रभारी को संरक्षण

इस मामले में खाद्य निरीक्षक दिनकर को जांच अधिकारी बनाया गया, पर उन्होने अभी तक कोई जांच नही किया, छत्तीसगढ़ अपडेट की न्यूज़ टीम द्वारा उनसे जांच के संबंध में पुछने पर वे चुप्पी साधे रहे, और इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही हुए। इससे इतना तो साफ हैं की खाद्य निरीक्षक दिनकर के द्वारा फड़ प्रभारी धनी साहु को बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं तथा उनके द्वारा एक लापरवाह कर्मचारी को संरक्षण दिया जा रहा हैं, जो की अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हैं।

क्या था मामला –

धान खरीदी केन्द्र सक्ती के फड़ प्रभारी धनी साहु के लापरवाही के चलते दो दिन पहले हुए बारिश में धान खरीदी केंद्र में खुले में रखी धान की बोरियां पूरी तरह से भीग गई, इससे बड़े पैमाने पर नुकसान होने की बात कही जा रही है। धान खरीदी केंद्र सक्ती में धान की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से लाखो रुपए का भुगतान किया जाता है, इसमें चौकीदार, बारिश से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था, भूसी की खरीदी, समेत अन्य काम शामिल होते हैं, पर इसके बाद भी फड़ प्रभारी धनी साहु द्वारा धान को बचाने की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई, जिससे शासन को लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। जिससे फड़ प्रभारी धनी साहु के कारनामो की सारी पोल खुल गई जहा एक ओर बारिश ने फड़ प्रभारी धनी साहु के द्वारा की जा रही मनमानी की पोल खोल दी है, तो वही दुसरी ओर धान खरीदी केन्द्र सक्ती के फड़ प्रभारी धनी साहु स्वंय के द्वारा की गई इस गलती को छिपाने की नियत से भीगे धान के स्टेक को तिरपाल से छिपा दिया, ताकी उनका ये कारनामा छिप जाये। पर छत्तीसगढ़ अपडेट की न्यूज़ टीम के आंगे फड़ प्रभारी धनी साहु के सारे कारनामो की पोल खुल गई।                   

Related Articles

Back to top button